CLICK HERE FOR FREE BLOGGER TEMPLATES, LINK BUTTONS AND MORE! »

Tuesday, August 9, 2011

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. राज्य सरकार ने हाल ही में किस कीटनाशक की बिक्री व खेती में उपयोग पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है?

उत्तर- एण्डोसल्फॉन

2. भारत सरकार ने हाल ही में किस उर्वरक की मात्रा 45 प्रतिशत से अधिक होने पर उसको विस्फोटक मान कर उसकी बिक्री प्रतिबंधित करने का निर्णय किया है?

उत्तर- अमोनियम सल्फेट

3. पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री का नाम क्या है जिन्होंने दिनांक 28 जुलाई को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्धीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की थी?

उत्तर- हिना रब्बानी खर

4. एक यात्री की तबीयत खराब होने तथा बाद में मृत्यु हो जाने के कारण दिल्ली से शारजाह जा रहे किस विमान सेवा के हवाई जहाज को दिनांक 28 जुलाई को जयपुर एयरपोर्ट पर ईमरजेन्सी लेंडिंग करनी पड़ी?

उत्तर- एयर अरेबिया की फ्लाइट को

5. हाल ही में किस मेगास्टार ने अपने ब्लॉग में एक फिल्मकार कोमल नाहटा की राजस्थानी फिल्म लेने पर विचार किए जाने के बारे में लिखा है?

उत्तर- अमिताभ बच्चन

6. राजस्थान में ई-स्टेम्पिग व्यवस्था शुरू का है जिसके लिए भारत सरकार ने "शिल-SHCIL" को ई-स्टेपिम्ग व्यवस्था के लिए केंद्रीय अभिलेख अनुरक्षण अभिकरण नियुक्त किया है। शिल का पूरा नाम क्या है?

उत्तर- स्टॉक होल्डिंग कॉपरेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

7. राजस्थान में हाइड्रोलोजी एवं वाटर मैनेजमेन्ट संस्थान किस शहर में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव इस वर्ष के बजट में है?

उत्तर- बीकानेर में

8. राजस्थान को हाल ही में किस कृषि उत्पाद के उत्पादन में देश भर में प्रथम स्थान पर रहने पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

उत्तर- दलहन

9. दिल्ली स्थित किस संस्था द्वारा राजस्थान के साहित्यकारों के लिए 15 - 15 हजार रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा की है?


उत्तर- राजस्थान रत्नाकर

10. राजस्थान राज्य कर अकादमी की स्थापना कहाँ की जा रही है?

उत्तर- खटवाड़ा (जयपुर)

No comments: